जौनपुर।
जनपद में कुल 34 कोरोना संक्रमित लोग मिले ।जिसमें से 5 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए।
कोरोना संक्रमित व उनके सैम्पल की स्थिति के बारे में जिला अधिकारी जौनपुर दिनेश सिंह ने शनिवार को बताया कि 597 सैम्पल के रिजल्ट आये। 563 नेगेटिव हैं और 34 पॉजिटिव हैं तथा 2 रिपिटेड हैं। आज 17 पेसेंट ठीक भी हुए हैं। अब तक जिले में 850 कोरोना पॉजिटिव हैं। अब तक जनपद में 11 की मृत्यु हुई है। 634 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 205 मरीज का इलाज चल रहा है।
जो लोग आज कोरोना संक्रमित पाए गए उसमें 10 लोग जौनपुर शहर, 1-1 महाराजगंज , खुटहन व सोची ब्लॉक से , 2 बदलापुर ब्लॉक से , 3 धर्मापुर ब्लॉक से, 3-3 रामनगर व बरसठी ब्लॉक से, सबसे ज्यादा 10 मछली शहर ब्लॉक से कोरोना संक्रमित लोग मिले।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS