जौनपुर।
बिना मास्क टहल रहे लोगों का काटा गया चालान।
कोविड-19 महामारी को देखते हुए शासन द्वारा व अधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग न करने के कारण अधिकारी चिंतित और परेशान हैं इसलिए दिनांक 24 जून 2020 दिन बुधवार को थाना कोतवाली मड़ियाहूं गेट व तहसील मड़ियाहूं गेट के सामने उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं कौशलेस मिश्र व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह द्वारा संयुक्त रुप से आज बिना मास्क टहल रहे युवकों व चालको का चालान काटा गया जिसमें संपूर्ण चालान कुल 32 लोगों का काटा गया और पुलिस द्वारा इसमें सहयोग किया गया और अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यदि जनता अब भी सहयोग नहीं की तो इसी प्रकार जो व्यक्ति दोबारा बिना मास्क पकड़ा गया जाएगा उससे ₹500 जुर्माना शुल्क वसूला जाएगा तथा सामान्य लोग भी मास्क पहने नहीं तो उनका भी चालान काटा जाएगा।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS