जौनपुर।
नहीं रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें तथा उसकी उड़ाई गई धज्जीया।
मडियाहू| स्थानीय कोतवाली परिषर में लॉकडॉउन के दौरान रमजान काे लेकर बुधवार की शाम को शांति समिति की बैठक हुई। इसी के उपरांत नगर पंचायत मडियाहू द्वारा ऑटो मैंटिक सेनिटाइजर मशीन का उद्धघाटन हुआ।
अध्यक्षता एसपीआरए संजय राय,एसडीएम कौशलेश मिश्र, ने की। एसपीआरए संजय राय ने अपनी बातो में कहा कि कोरोना जैसे महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी लोगो से अनुरोध किया कि ईद पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए तथा धारा 144 का भी कड़ाई से पालन करे। रमजान में घर में ही नमाज पढे।
तथा इसके दौरान प्रशासन के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया उसकी जैसी चाही वैसी धज्जियां उड़ाई जहां की प्रशासन थी । किसी को भी महामारी का डर नहीं रहा तथा लाकडाउन का किसी भी प्रकार पालन नहीं किया गया।
एसडीएम ने कहा तथा लोगों को समझाया सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र इलाज है। मास्क लगाएं, सैनिटाइज घर में और आसपास के क्षेत्रों में भी प्रयोग करें । कोई भी व्यक्ति अनावश्यक सड़क पर नहीं घूमे।
इस बैठक में कौशलेश मिश्र,एसपीआरए संजय राय, क्षेत्राधिकारी विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन,चेयरमैन रूकसाना,अताउल्लाह खान,चंद्रभान ,प्राचीन काँवरिया संघ अध्यक्ष टैंपू ,अनिल निगम, अरुण पटेल, समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।
नहीं रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें तथा उसकी उड़ाई गई धज्जीया।
मडियाहू| स्थानीय कोतवाली परिषर में लॉकडॉउन के दौरान रमजान काे लेकर बुधवार की शाम को शांति समिति की बैठक हुई। इसी के उपरांत नगर पंचायत मडियाहू द्वारा ऑटो मैंटिक सेनिटाइजर मशीन का उद्धघाटन हुआ।
अध्यक्षता एसपीआरए संजय राय,एसडीएम कौशलेश मिश्र, ने की। एसपीआरए संजय राय ने अपनी बातो में कहा कि कोरोना जैसे महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी लोगो से अनुरोध किया कि ईद पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए तथा धारा 144 का भी कड़ाई से पालन करे। रमजान में घर में ही नमाज पढे।
तथा इसके दौरान प्रशासन के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया उसकी जैसी चाही वैसी धज्जियां उड़ाई जहां की प्रशासन थी । किसी को भी महामारी का डर नहीं रहा तथा लाकडाउन का किसी भी प्रकार पालन नहीं किया गया।
एसडीएम ने कहा तथा लोगों को समझाया सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र इलाज है। मास्क लगाएं, सैनिटाइज घर में और आसपास के क्षेत्रों में भी प्रयोग करें । कोई भी व्यक्ति अनावश्यक सड़क पर नहीं घूमे।
इस बैठक में कौशलेश मिश्र,एसपीआरए संजय राय, क्षेत्राधिकारी विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन,चेयरमैन रूकसाना,अताउल्लाह खान,चंद्रभान ,प्राचीन काँवरिया संघ अध्यक्ष टैंपू ,अनिल निगम, अरुण पटेल, समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।
COMMENTS