पिथौरागढ़- भुजगड नदी से कटान के रोकने के लिए ग्रामीणों ने प्रशाशन से लगाई गुहार.
पिथौरागढ़ जिले के बाँसबगढ़, खेतभरार में पूर्व में आई भीषण आपदा के कारण नादि से लगभग 10 नाली से भी अधिक उपजाऊ भूमि व जमीन नदी में समा गई थी।और कई भवनों का भी काफी नुकसान हुआ तथा मकान हवा में झूल गए ।
जिस कारण गांव को काफी नुकसान हुआ।लोगो ने रात को आई ऐसी आपदा का कभी सामना नही किया था। बाद में प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के आग्रह पर नदी से कटान को रोकने के लिए भज्जगढ़ नदी में चैनेलाइजेशन किया गया था। इसे 1 वर्षों तक राहत मिलती रही ।
पुनः इस प्रकार की दोबारा घटना ना हो ग्रामीणों ने प्रशासन से पुनः नदी में चैनेलाइजेशन करने की मांग उठाई है।ग्रामीणों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को ज्ञापन देकर जल्दी से जल्दी इस कार्य को करने की अपील की है। ज्ञापन देने वालों में खेतभरार ग्राम प्रधान भागीरथी देवी ,समाजसेवी जगदीश सिंह बिष्ट, देवेश कुमार, क्षेत्र पंचायत नारायण प्रसाद आदि मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया देवेश ( उत्तराखंड )
COMMENTS