PHC लाना चैता के श्री रविन्द्र कुमार फार्मासिस्ट व आशा वर्कर कोविड-19 वैक्सीन में कर रहे हैं बहुत सराहनीय काम |
आज दिनांक 02/11/2021
को GPS प्राइमरी स्कूल लाना चैता के
पास कोविड-19 वैक्सीन लगाए गए जिसमें रविन्द्र
कुमार फार्मासिस्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 116 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन इंजेक्शन लगाए गए | PHC लाना चैता में रविन्द्र कुमार
फार्मासिस्ट लगभग ढाई वर्षो से आपनी सेवाएं बहुत अच्छे से दे रहे है रविन्द्र
कुमार जिला कांगड़ा के रहने वाले है दिवाली को सभी आपने घर जाते है मगर रविन्द्र कुमार
का केहना है कि मेरी सबसे बड़ी दिवाली लोगो कि सेवा करना है और उनके साथ आशा वर्कर श्रीमती
नीलम, श्रीमती सुमन, सरिता देवी, भी लाना चैता में बहुत अच्छे से कोविड-19 वैक्सीन में अपनी भरपूर साथ दे हैं |
और लोगो को बहुत अच्छे से समझा रहे है कि मास्क जरुर लगाये और कोविड-19 वैक्सीन इंजेक्शन सभी लोग लगाये |
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव
COMMENTS