नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप: पीड़ित परिवार के तहरीर के आधार पर नहीं हो रही कार्यवाही।
जौनपुर Jaunpur (मड़ियाहूं) नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली मड़ियाहूं पुलिस ( Kotwali Madiyahun Police ) द्वारा थाने में बिठाकर सुलह कराने की कोशिश ( try to settle down ) और पीड़ित परिवार द्वारा दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर प्राथमिकी दर्ज न करने का पीड़िता के परिवार ने लगाया कोतवाली मड़ियाहूं के पुलिस पर आरोप ( The family accuses the police of Kotwali Madiyahu )।
घटना के बारे में बताया जाता है कि कस्बा मड़ियाहूं ( Kasba Madiyahun ) की एक मोहल्ले निवासी 14 वर्ष की नाबालिक लड़की के साथ दूसरे धर्म का अकबर राइन पुत्र अनवर राइन निवासी मोहल्ला कसाब टोला कस्बा निवासी एक लड़की के साथ छेड़छाड़ हुआ बदतमीजी कर रहा था तभी पीड़िता उसकी छोटी बहन मैं घटना को देख लिया और भाग कर अपने परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी ( Informed the family about the incident )जिस पर पीड़िता के परिजन व अन्य मोहल्ले के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए जिसे देखकर जबरदस्ती कर रहा युवक मौके से फरार हो गया जिसकी सूचना के परिवार ने लिखित तौर पर कोतवाली मड़ियाहूं में दिया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली के पुलिसकर्मियों द्वारा ( by policemen of Kotwali ) अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया तथा पीड़िता के परिवार के लोगों का कथन है कि थाना कोतवाली के पुलिस द्वारा हम लोगों का प्राथमिकी लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर न दर्ज करके बल्कि अभियुक्त को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तारी दिखा कर चालान करने की कोशिश की जा रही है इस घटना से और पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही ( appropriate action by police )न करने के कारण कस्बा मड़ियाहूं में लोगों में आक्रोश ( public outrage ) है और स्थानीय लोग तथा पीड़ित परिवार इस घटना से आक्रोशित ( outraged by the incident ) हैं तथा उच्चाधिकारियों के पास जाने की बात कही जा रही है।
.................................................................
COMMENTS