बायतु, बाड़मेर
बायतु अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश के लिए निकाली लॉटरी
बायतु में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुराना गांव बायतु में कक्षा एक से आठ तक की प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया निकाली गई।
[post_ads]
लॉटरी प्रक्रिया ग्रामीण व प्रधानाचार्य व अध्यापकों की उपस्थिति में की गई।
प्रधानाचार्य अतरसिंह ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के सभी नये नामांकन की लॉटरी सीबीईओ रेखाराम,आरपी बलदेव जी,पीईइओ N.D.K.D.मोटाराम, N.D.K.D.पूर्व सरपंच बाबूसिंह धतरवाल व ग्रामीण व अभिभावकों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण निकाली गई।
प्रगति मीडिया रिपोर्टर-शौकत सोलंकी
COMMENTS