टिहरी। न्यू टिहरी प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में पत्रकारों एवं उनके परिवारों ने एक- दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी तथा होली गीतों पर नृत्य कर होली का आनंद लिया।
नई टिहरी प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह में पत्रकार अपने परिवार संग पहुंचे, तथा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी।होली मिलन समारोह में पत्रकार ज्योति डोभाल ने गजल गीत गाया तो वहीं मौजूद महिला शक्ति ने बैठकी होली, कविताएं, गीत,गजल आदि से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। प्रेस क्लब मे इस बार महिला दिवस पर उनकी पत्नियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के महामंत्री अनुराग उनियाल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेस क्लब अध्यक्ष गंगा थपलियाल, महामंत्री अनुराग उनियाल, गोविंद सिंह पुंडीर रोशन थपलियाल, प्रदीप डबराल, मुनेन्द्र नेगी, मधुसूदन बहुगुणा, प्रमोद चमोली, मुकेश रतूडी, विजय दास, बलवंत रावत, राजेश डियुन्डी, आशीष सजवान, धनपाल गुनसोला, विजयपाल राणा, कृष्ण स्वरूप डबराल, सूर्य रमोला,ओम रमोला, ज्योति डोभाल बलवीर नेगी, विक्रम बिष्ट, सौरभ सिंह,अव्वल रमोला समेत कई पत्रकार एवं उनके बच्चे मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS