प्रतापनगर को जिला बनाने को लेकर बैठक हुई संपन्न क्षेत्रीय विधायक व ब्लाक प्रमुख रहे मौजूद टिहरी।। प्रतापनगर को जिला बनाने को लेकर आज व्यापार सभा भवन लमगांव में प्रदीप चंद रमोला प्रमुख प्रताप नगर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रतापनगर को जिला बनाने की मांग पूरे दमखम के साथ उठाई गई और सब लोगों ने अपने अपने सुझाव में जन जागृति अभियान छेड़ने का आह्वान किया
इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे श्री देवी सिंह पवांर राज्य आंदोलनकारी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने सभी आए हुए अतिथि गणों का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया
इस कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने भी आए हुए सभी लोगों को विश्वास दिलाया कि यह हमारी पुरानी मांग है। यदि नए जिलों का सृजन हुआ तो मैं प्रताप नगर जिले का प्रस्ताव सरकार में रखूंगा और जिला बनाने का प्रयास भी करूंगा
प्रधान संगठन के अध्यक्ष लोकपाल सिंह कन्याल ने भी भरोसा दिलाया की मैं अपने सभी प्रधानों को साथ लेकर के जिला बनाने में अपना योगदान प्रदान करूंगा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री यदवीर सिंह राणा ने भी अपने व्यापार सभा की ओर से जिला बनाने में सहयोग देने की घोषणा की है।
लमगांव नगर पंचायत के सभासद सौरव रावत, नगर पंचायत के प्रतिनिधि श्री रोशन रागंड, बहुत ही वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बद्री प्रसाद जोशी, बर्फ चंद रमोला, और पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री रतन सिंह कन्डियाल, पूर्व सैनिक श्री मिठन सिंह, इंजीनियर श्री गुलाब सिंह कडिंयाल, श्री राजवीर सिंह कडिंयाल, पूर्व प्रधान श्री यशपाल सिंह कडिंयाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत श्री राजेश रावत, जसवीर कन्याल, नथी लाल, केदार सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष व्यापार सभा विजेंद्र महर, पत्रकार युद्धवीर सिंह राणा, प्रताप सिंह पोखरियाल, शिव सिंह पोखरियाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत धिरपाल रावत, बिशन सिंह बिष्ट,पूर्व प्रधान सुरवीर सिंह बिष्ट,पूर्व प्रधान कुशाल सिंह रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सतीश रागंड, आदि लोगों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया और सभी लोगों ने इस प्रस्ताव को उप जिला अधिकारी को प्रशाशन के माध्यम से उत्तराखंड सरकार को भेजने का आग्रह किया
उत्तराखंड से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS