सिवनी - जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज (Jagat Guru Swami Swaroopanand Saraswati Ji Maharaj) के प्रति एक महिला प्रियंका पासवान(Priyanka Paswan) द्वारा की गई आपत्तिजनक व मर्यादाहीन टिप्पणी आक्रोश उत्पन्न करने के साथ ही सनातन धर्मावलंबियों की आस्था का घोर अपमान है। ऐसी निर्लज्ज टिप्पणी करने वाली महिला पर कठोर व दंडनीय कार्यवाही के साथ ही फेसबुक(Facebook) से उसका (Account)अकाउंट तत्काल डिलीट किया जाना चाहिए।
उक्ताशय की मांग आज भाजपा के पूर्व विधायक (Poorve M.l.A) श्री नरेश दिवाकर, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री वेद सिंह ठाकुर एवं प्रेम तिवारी की अगुवाई में जिला पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में शिकायत करने एवं ज्ञापन सौंपने गए एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा की गई।
जिला पुलिस
अधीक्षक (S.P) को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि, सनातन धर्म के धर्मध्वजा
धारी व सकल हिंदू समाज के सबसे बड़े धर्माचार्य (Jagatguru Shankracharya)जगद्गुरु शंकराचार्य जी के
निधन के पश्चात एक महिला प्रियंका पासवान (Priyanka Paswan) द्वारा घोर आपत्तिजनक भाषा का
उपयोग कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने एवं हिंदू धर्म का अपमान करने की
मंशा से जो फेसबुक पोस्ट की जाकर जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया है वह
शर्मनाक एवं अपराधिक कृत्य है। जिस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। यदि
ऐसे अपराधिक व कुत्सित मानसिकता वाले तत्वों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की
गई तो लोगों में और अधिक आक्रोश बढ़ सकता है। अतः पुलिस अधीक्षक महोदय से
आग्रह है कि इस पर तत्काल कार्यवाही की जावे।
जिला
पुलिस अधीक्षक (S.P) से मिलने गए इस प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से, (YUVA MORCHA)युवा
मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री युवराज सिंह राहंगडाले, भाजपा नगर अध्यक्ष
श्री संजय पप्पू सोनी एवं श्री अभिषेक दुबे, संजू मिश्रा, विनोद सोनी, बाबा
पांडे, सुरेश भांगरे, प्रहलाद पटेल कोनियापार, बाबूलाल श्रीवास्तव, मुनिया
टांक, राजा बघेल, सतीश दुबे, अंकित ठाकुर इत्यादि शामिल रहे।
सिवनी से अभिनय जैन की रिपोर्ट
COMMENTS