उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सोनभद्र के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों ने सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र। अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि 28 मार्च 2022 को ज्ञापन के माध्यम से अतिक्रमण हटाओ अभियान के संबंध में जिला अधिकारी से यह निवेदन किया गया था कि अभियान के दौरान व्यापारियों का उत्पीड़न ना हो, छोटे व्यापारियों को उचित स्थान दिया जाए इस संबंध में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल निवेदन करता है कि कृपया छोटे बड़े बाजार हैं जनपद पिछड़ा है गरीबी चरम पर है और ऐसे में इस अभियान के कारण बड़े पैमाने पर बेरोजगारी फैल रही है व व्यापारियों में दहशत व्याप्त है शाहगंज में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दहसत में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई वह एक व्यक्ति घायल है कृपया इसका संज्ञान लें व नगर पालिका परिषद सोनभद्र व जिला प्रशासन द्वारा खसरा रजिस्टर गायब हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश शासन के नियमानुसार पूरे नगर का सर्वे कराया जा चुका है लेकिन अभी तक खसरा रजिस्टर ना बना और ना ही उसका प्रकाशन हुआ जिस पर समय-समय पर विवाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
पिछले दिनों जनपद में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया इस के दौरान रामगढ़ बाजार में स्थित दुकानों से दिनांक 6 /5/22 को दोपहर लगभग 3:00 बजे के आसपास बाल कल्याण समिति के द्वारा सोनभद्र पुलिस विभाग के लोगों की मौजूदगी में दुकान पर बैठे बच्चे को बिना अभिभावकों के गैर मौजूदगी में उठाकर ले जाएगा और पड़ोसियों को नंबर देकर बोला गया कि हमसे बात करें जिस पर व्यापार मंडल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय को विषय की जानकारी दी वह 8/5 /2022 को ज्ञापन सौंपा जिसमें पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप से उनको छोड़ा गया
राजमार्ग sh5A एसीपी टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मनमाना टोल वसूली जानने के संबंध में जिला अध्यक्ष ने कहा कि जगह-जगह टोल बनाए गए हैं लेकिन यात्रियों की सुविधा के नाम पर कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है ना तो सर्विस लेन की मरम्मत कराई जा रही है ना तो रास्ते में पड़ने वाले चोपन और नारायणपुर रेलवे ओवरब्रिज को अभी तक ठीक किया जा सका है
इन सभी विषयों को अवगत कराते हुए व्यापार मंडल ने माननीय मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा ।प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने व्यापारियों को आश्वासन दिया वह वहां बैठे कमिश्नर डीएम व कप्तान को निर्देशित किया कि सारी समस्याओं का तुरंत निस्तारण करते हुए हमें सूचित किया जाए।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल जिला प्रवक्ता प्रकाश केसरी युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल नगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल यूवा जिला उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता व दिनेश गुप्ता मौजूद रहे।
COMMENTS