टोंक : आधार मैपिंग में आ रही तकनीकि समस्या से भटक रही आवेदक को राहत.
Deoli News June 16, 2022 श्रीमती सुशीला देवी पत्नी श्री ओमप्रकाश जाट निवासी अम्बापुरा, दौलता मोड़ देवली जिनके पती ट्रक चालक है सुशीला जी का आधार नम्बर राशन कार्ड से मेप नहीं होने के कारण उन्हें राशन मिलने में समस्या उत्पन्न हो रही थी पति ज्यादातर बाहर ही रहते हैं अतः आधार नम्बर को राशन कार्ड से मैप करवाने के लिए उन्हें स्वयं ही सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे किन्तु जानकारी के अभाव में काम नहीं हो पा रहा था वें काफी परेशान थी तब उन्होंने अपनी समस्या अपने पड़ोस में रहने वाले आधार केन्द्र संचालक देवली गाँव अखिल जैन को बताया अखिल जैन ने उनकी सहायता करने के लिए उन्हें आश्वस्त किया तथा उक्त समस्या के बारे में ब्लॉक कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग प्रोग्रामर मुकेश मीणा को अवगत करवाया प्रोग्रामर मुकेश मीणा ने तत्काल उनकी समस्या सुन अन्य सरकारी कार्यालयों से सम्पर्क कर आधार मैपिंग में आ रही तकनीकि समस्या का समाधान किया तथा सुशीला देवी का आधार कार्ड को राशन कार्ड के साथ मैप करवाया। समस्या का समाधान होने पर सुशीला देवी अत्यन्त खुश हुई तथा तहेदिल से आधार केन्द्र संचालक देवली गाँव अखिल जैन व मुकेश कुमार मीणा एवं उनकी आईटी टीम का धन्यवाद प्रकट किया।
संवाददाता विशाल ठागरिया {जिला टोंक, तहसील देवली}
COMMENTS