उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर कस्बा स्योहारा में नुमाईश मेले का शुभारम उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर के कस्बा स्योहारा में धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा ने नुमाइश मेले का शुभारम फीता काट कर किया .
इस मौके पर भाजपा विधायक ने कहा की नुमाइश मेला भाई चारे का प्रतिक है, गर्मीयो की छुट्टीयो आनद मेले में लिया ,मेले में विभिन्न प्रकार झूले भी लगे, विभिन्न प्रकार दुकाने भी लगी, सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन का भी पालन किया गया,मेले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस बल तैनात रहा , इस मौके पर भाजपा के स्योहारा मंडलअध्यक्ष Dr नेपाल सिंह, मेले के ठेकेदार मौ अकरम मो जाकिर , अविनाश जोशी, सलीम टाईगर, ऐडवोकेट अनुराग भटनागर,मनोज भटनागर, संदीप शर्मा, बलराम जोशी , सरनजीत जोशी M पाशा आमिर उमर, महेन्द्र सैनी, अरशद भाई मेडिकल वाले , प्रगति मीडिया रिपोर्टर मौ कासिम, मौ रामिश,मौ फराज मौ जकी आदि लोग मौजूद रहेे.
जिला बिजनौर स्योहारा से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मौ कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS