आशीष रावत मध्यप्रदेश..... इटारसी रेलवे जंक्शन के पास यार्ड में मालगाड़ी पटरी से उतर गई। सुबह 9.30 बजे हादसा होने से यार्ड में बायपास-1 और बायपास-2 ट्रैक बंद हो गया.....
रिसीविंग यार्ड इटारसी में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। यहां कोयले से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।मालगाड़ी क्रमांक 27828 खंडवा से आमला की ओर जा रही थी। यह एक कोयला गाड़ी थी। इसे एन बॉक्स भी कहा जाता है। रैक खाली थे। ट्रेन स्लो स्पीड में थी। इंजन से 29वां कोच उतर गया।कैरिज एंड वेगन स्टाफ के टेक्नीशियन प्रकाश पाल एवं गौरव पंथी ने जब मालगाड़ी को डगमगाते देखा और पटरी पर पहियों के घर्षण की अजीब-सी आवाज सुनी तो उन्होंने लंबी दौड़ लगाकर ट्रेन रुकवाई। गनीमत रही कि उस वक्त मालगाड़ी ने रफ्तार नहीं पकड़ी थी, जिससे ब्रेक लगाने पर समय रहते उसके पहिए थम गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की वजह से रेल यातायात संचालन पर असर नहीं।
घटना के तुरंत बाद रेलवे की टीम कोच को पटरी पर लाने के लिए मौके पर पहुंची और काम शुरू किया। रेलवे के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं कि यह हादसा कैसे हुआ। एडीईएन, ऑपरेटिंग, इंजीनियरिंग, सीएंडडब्ल्यू, आरपीएफ से टीमें पहुंचीं।
COMMENTS