आशीष रावत मध्यप्रदेश.....छिंदवाड़ा में बारातियों से भरी बोलेरो कुएं में जा गिरी, इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है......
छिंदवाड़ा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बारातियों से भरी बोलेरे कार एक कुएं में जा गिरी। इस हादसे में चालक समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। गुरुवार सुबह तक सातों शव और बोलेरो कुएं से निकाली गई। हादसा मोहखेड़ थाना इलाके के कोडामऊ के पास हुआ। बारात भाजीपानी गांव गई थी।
शादी से लौट रहे थे बाराती.....छिंदवाड़ा में मोहखेड़ के कोड़ामऊ के पास शादी से लौट रही एक बोलेरो कुएं में जा गिरी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है। बारात से वापस लौट रही बोलेरो एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई जिसकी वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसा मोहखेड़ थाना इलाके के कोडामऊ के पास हुआ । बारात भाजीपानी गांव गई थी । घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है ।
मृतकों के नाम.....
दिप्पू उर्फ दिपेंद्र इवनाती (3 साल) निवासी लेंदागोंदी
अजय (32 साल) पिता बलवान इवनाती, निवासी लेंदागोंदी
सचिन (19 साल) पिता रामदिन, निवासी धनोरा थाना देवलापार नागपुर
राजकुमार (40 साल) सुखराम चौरे, निवासी आगरपुर, थाना बिच्छूआ
सागर उर्फ शिवपाल (31 साल) पिता मंगल, निवासी जमुनिया, बिच्छूया
रंजीत (35 साल) पिता बिस्तु उइके, निवासी लेंदागोंदी
रामनाथ पिता दादूलाल इन्वाती, निवासी कर्मझिरी थाना कुरई
ये हुए घयल....
सचिन उर्फ दक्ष (5 साल) पिता अजय इन्वाती, निवासी लेंदागोंडी
पिंकी उर्फ देववती पति अजय इन्वाती, निवासी लेंदागोंडी
अनिल (22 साला) पिता अमर खड़ाइत, निवासी आगरपुर थाना बिच्छूआ
इलाज जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में जारी है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुःख :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- छिंदवाड़ा जिले में सड़क हादसे में 7 अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है।घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
COMMENTS