पठानकोट :सिविल अस्पताल में मनाया गया वर्ल्ड थैलीसीमिया डे, रैली निकाली और रक्तदान कैंप से लोगो को किया प्रेरित .
पठानकोट के सिविल अस्पताल में मनाया गया वर्ल्ड थैलीसीमिया डे, रैली निकाली और रक्तदान कैंप से लोगो को किया प्रेरित इसमें काफ़ी लोगो ने ब्लड डोनेट किया | जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया की 8मई को वर्ल्ड थैलीसीमिया डे होता है पर पंजाब सरकार की और से ऐसे मनाने की परमिशन 13 मई को दी गयी है | आज सुबह रैली निकाली गयी और एक ब्लड डोनेट कैंप लगाया गया जिसमे काफ़ी लोगो ने ब्लड डोनेट किया | उन्होंने बताया की इस कैंप का मुख्य उद्देश्य हर एक नागरिक को ब्लड डोनेट करवाने और समय समय पर अपना थैलीसीमिया टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित करना है.
COMMENTS