देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस को दो बड़े झटके लगे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे जोत सिंह बिष्ट ने आखिरकार पार्टी का दामन छोड़ दिया है। लगता है उत्तराखंड कांग्रेस पर किसी की नजर लग गई।
Dehradun: Congress has suffered two major setbacks in Uttarakhand. Jot Singh Bisht, senior party leader and state vice-president of Uttarakhand Congress, has finally left the party. Looks like someone has caught sight of Uttarakhand Congress.
तभी तो किसी भी मोर्चे से पहले ही कांग्रेस पर किसी न किसी रूप में झटका लग जाता है।के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपाध्यक्ष श्री जोत सिंह बिष्ट ने पार्टी के सभी पदों से एवं पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है .
That's why even before any front, there is a setback on the Congress in some form.
जोत सिंह बिष्ट हाल ही में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में धनौल्टी विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लडे़ थे.
Jot Singh Bisht had also contested the elections on Congress ticket from Dhanaulti assembly seat in the recently held Uttarakhand assembly elections 2022.
हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जोत सिंह के साथ ही उनके बेटे हिम्मत सिंह बिष्ट ने भी कांग्रेस छोड़ दी है। हिम्मत ने कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता समेत पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है
बेहद दु:खी मन से उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है.
However, he had to face defeat in this election. Along with Jot Singh, his son Himmat Singh Bisht has also left the Congress. Himmat has resigned from the primary membership of the party including the Congress State Spokesperson.
With a very sad heart, he has decided to leave the party.
जोत सिंह बिष्ट उत्तराखंड कांग्रेस संगठन में लंबे समय से काम करते रहे हैं और उत्तराखंड समेत बाकी राज्यों में भी चुनाव के दौरान पार्टी के स्तर पर भेजे जाते रहे हैं। ऐसे में मौजूदा परिस्थितियों में जोत सिंह बिष्ट का कांग्रेस छोड़ना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
Jot Singh Bisht has been working in the Uttarakhand Congress organization for a long time and has been sent at the party level during elections in other states including Uttarakhand. In such a situation, leaving the Congress of Jot Singh Bisht in the current circumstances is being considered as a big setback for the Congress.
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS