बिजनौर :स्योहारा में प्रतिबंधीत प्लास्टिक थैली पर चलाया गया छापेमारी अभियान कस्बा स्योहारा में पुलिस बल के साथ नगर पालिका परिषद की टीम ने आधिसासी अधिकारी के नेत्तव में स्योहारा की दुकानों पर जाकर सरकार द्वारा प्रतिबंधीत प्लास्टिक, थैली और थर्माकॉल के ग्लास ,प्लास्टिक ग्लास , दुकानों पर छापे मारी आभियान चलाया.
आधिसासी अधिकारी ने बताया की आभियान चलाकर 4000 प्लास्टिक, थैली और थर्माकॉल के ग्लास ,प्लास्टिक ग्लास ज़ब्त किए, आधिसासी अधिकारी ने बताया की उनको सूचना मिली थी के कुछ दुकानों पर प्लास्टिक, थैली का उपयोग किया जा रहा है .
स्योहारा जिला बिजनौर से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS