संस्कृतभारती कांगड़ा विभाग कि गोष्ठी बनखंडी में हुई सम्पन्न।
बनखंडी :-(बयूरो )संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित संस्कृत भारती कार्यकर्ताओं की गोष्ठी में जन-जन में संस्कृत भाषा का सही ज्ञान कराने के लिए तथा संस्कृत में निहित ज्ञान विज्ञान को ऊपर लाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई गोष्ठी में कांगड़ा विभाग के तीनों जनपदों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे गोष्ठी की अध्यक्षता विभाग संयोजक डॉ गिरिराज गौतम ने की तथा गोष्ठी के व्यवस्थापक रजत पराशर तथा डॉ. पुरूषोत्तम जी रहें।
उपस्थित कार्यकर्ताओं में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के डॉक्टर पुरुषोत्तम , केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला से डॉक्टर नरेंद्र पाण्डेय जी। इस बैठक में रिक्त दायित्वों को भी घोषणा की गई योजना के अनुसार संस्कृत शिविरों का आयोजन भागवत कथा का आयोजन छोटे बच्चों को खेल-खेल में संस्कृत सिखाना महिलाओं के लिए श्लोक उच्चारण कक्षा आदि चलाए जाएंगे इस बैठक में डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ विनोद शर्मा , राकेश, निशांत नागर,पंडित सचिन शर्मा , देवाँशकृष्ण , रीना , रिया , रूपाली , हीरासिंह , टेकचन्द , अजय आदि उपस्थित रहे। प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट.
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
प्रगति मीडिया।
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
COMMENTS