आशीष रावत नर्मदापुरम..... पिपरिया के शहीद भगत सिंह कालेज के कर्मचारी ने अपनी पत्नी बच्ची के साथ सामुहिक आत्महत्या कर ली . एक ही परिवार के तीन लोगों के सुसाइड से शहर में सनसनी मच गई .....
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में एक महीने में शहीद भगत सिंह कालेज से जुड़ा आत्महत्या का दूसरा मामला सामने आया है ।आज शहीद भगत सिंह कालेज के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने पत्नी और बेटी के साथ आत्महत्या कर ली । पिपरिया शासकीय भगत सिंह पीजी कॉलेज में मृतक मकरंद विश्वकर्मा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी था। उसकी पत्नी शशि और बेटी निकिता का शव घर के एक कमरे में सीलिंग फेन पर लटका मिला है। बेटी निकिता विश्वकर्मा उसी कॉलेज से पढ़ाई कर रही है । मृतक की बेटी निकिता ने बोर्ड परीक्षा उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण की थी । निकिता को 15 अगस्त पर पुरस्कृत भी किया गया था। घटना की जानकारी उस वक्त सामने आई जब कर्मचारी का भतीजा दोपहर 12:00 बजे घर पहुंचा ओर उसने जब दरवाजा खटखटाया तो किसी ने नहीं खोला जिसके बाद पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा तो फांसी के फंदे पर तीनों लटके मिले । पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पीएम कराया । पुलिस इस मामले में एफ एस एल टीम की भी मदद ले रही है ।
कुछ दिन पहले एक ओर कालेज कर्मचारी ने मौत की गले लगाया था ....
25 दिन पहले भी शहीद भगत सिंह कॉलेज के लैब अटेंडेंट राकेश रैकवार ने आत्महत्या की थी । रैकवार ने अपने सुसाइड नोट में शोषण की बात लिखी थी। सुसाइड नोट में आरोप लगाए थे कि प्राचार्य राजीव माहेश्वरी मकरंद से निजी कार्य कराते हैं ।मृतक ने प्राचार्य सेहत आधा दर्जन नामो का उल्लेख करते हुए प्रताड़ित करने का सुसाइड नोट भी लिखा था । एक माह में कॉलेज के दो कर्मचारियों के आत्महत्या के मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आज जिस परिवार ने आत्महत्या की है उनके पास सुसाइड नोट भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है । वही कालेज में चल रहे भरस्टाचार के खेल में कन्हि ये भी तो एक मोहरा नही था ऐसी जनचर्चा शहर में जोरो पर है ।
COMMENTS