टिहरी : वेदांत सत्य सनातन संस्कृति न्यास के संस्थापक श्री दया नंद सिलवाल ने कमांद में संस्था की बैठक का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि G I C कमांद के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री बहुगुणा जी उपस्तिथ रहें बैठक का संचालन श्री दिनेश सकलानी जी ने किया बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने अपने बिचार रखें प्रधानाचार्य श्री बहुगुणा जी ने कई संस्कृति विषयों व बच्चों के संस्कार पर अपने बिचार रखें न्यास के संस्थापक श्री दयानंद सिलवाल जी ने नशे,पर्यावरण,उत्तराखंड की संस्कृति, शिक्षा, रोजगार, धार्मिक कार्यो, पर अपने बिचार रखें संस्था के माध्यम से सभी लोगो को धार्मिक किताबों का बितरण किया गया इस अबसर पर श्री जिवानंन्द सिलवाल, ज्ञान चंद रमोला,जुयाल जी,रोशन लाल थपलियाल प्रधान चोपड़ा,मनोहर लाल सिलवाल,दिनेश सकलानी, राकेश सिल्सवाल पूर्व प्रधान कैंछू,प्रेम सिह रावत हष॔मणी सिल्सवाल,ब्रजमोहन सिलस्वाल, सुनील दत्त सिलवाल,अमर देव थपलियाल,कुलदीप कठैत,शुशील सिलवाल एवं कई महिलायें भी मौजूद रही
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS