ज़िला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में बढ़ती महंगाई को लेकर महामहिम राजयपाल को सौंपा ज्ञापन निकाली रोष रैली
धर्मशाला :-(जतिन )-आज धर्मशाला में ज़िला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटीज़ के संयुक्त तत्वाधान में बढ़ती मंहगाई, पट्रोल, डीजल, गैस, सीमेंट, सरिया, खाद्य वस्तुओं के बढ़ते दामों व बढती बेरोजगारी के विरोध में प्रदेश व केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ कार्यकर्ताओं के साथ शहीद स्मारक से लेकर डीसी आफिस तक पैदल रैली निकाली व महामहिम राज्यपाल जी को उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
इसमें सभी कार्यकर्ता व् अलग अलग कांग्रेस दलों ने लिया हिस्सा अजय महाजन व् सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कांग्रेस के सभी जगह से आये संघठनो को साथ लेकर बहुत बड़ी रोष रैली निकाली और लोगों को महंगाई को लेकर सरकार से सवाल करने के लिए किया प्रेरित उन्होंने कहा की अगर चुप रहेंगे तो हर नए दिन हर वस्तु महंगी हो जाएगी सरकार इसको कम नहीं करेगी उल्टा जनता पर ही बोझ बढ़ेगा इसलिए लोगो को जागरूक होना पड़ेगा और आने वाले चुनावों मे कांग्रेस को सत्ता मे लाये और बेरोजगारी व् महंगाई से जनता को छुटकारा कांग्रेस पार्टी ही दिलाएगी व् कर्मचारी जो आज सड़को पर अपना हक मांगता फिर रहा है और सरकार मोंन है कांग्रेस पार्टी इन सभी का हल सत्ता मे आते ही पहले और पूर्ण तोर पर करेगी। प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया,
हिमाचल प्रदेश।
काँगड़ा.
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
COMMENTS