बिजनौर: स्योहारा पुलिस ने पैदल मार्च निकाला कस्बा स्योहारा ( Kasba Seohara ) में SP Dr धर्मवीर सिंह के आदेश अनुसार और स्योहारा थाना प्रभारी ( Sayohara police station in-charge ) के नेतृत्व में पैदल मार्च कर कस्बा की हलचल का जायजा ( check the movement ) लिया .
रमजान मुबारक और ईद के मौके पर कानून व्यवस्था ( Law and order ) बनाए रखने के लिए यह पैदल मार्च निकाला
कस्बे में पैदल मार्च की कस्बे के लोग प्रशंशा कर रहे है ( The people of the town are appreciating. ). यह पैदल मार्च मोहल्ला मुस्लिम चौधरियांन शिव मार्केट से मोहल्ला मिल्कियांन ( Mohalla Milkiyan ) होता हुआ थाना में खत्म हुआ.
............................
बिजनौर : स्योहारा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बनवाई ईदगाह की रोड.
बिजनौर : स्योहारा आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) के वरिष्ठ नेता ने बनवाई ईदगाह की रोड कस्बा स्योहारा में ईदगाह ( Idgah in Sayohara )की रोड काफी समय से खराब और टूटी हुई थी .
जिस कारण से ईद की नमाज पढ़ने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था इस रोड पर नहीं ग्राम प्रधान की नजर नजर पड़ी और नहीं सरकार की इस परेशानी को दूर करने में आगे आए आप पार्टी के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ समाज सेवीी( leader and senior social worker ) फैसल वारसी ,फैसलवारसी ने आपने पास से और खुद साथ में लगकर सड़क बनवाने में साथ दिया और साथ ही कस्बा स्योहाराा( Kasba Seohara ) में रहमानिया मस्जिद के पास लगा का जल प्याऊ काफी समय से खराब था उस को भी फसल वालसी ( harvester )ने ठीक कराया जो काम नगर पालिका परिषद ( Municipal Council )का था.
स्योहार जिला बिजनौर से मोहम्मद कासिम. प्र
COMMENTS