आज बहुजन समाज पार्टी की स्वर्गीय श्री कांशीराम जी की पूण्य स्मृति में प्रदेश कार्यकारणी की बैठक अम्बेडकर पार्क में समपन हुई जिसमें समस्त कार्यकर्ताओं ने श्रदाँजलि अर्पित की.
इसके मोके पर सभी वक्ताओ ने कहा की स्वर्गीय श्री कांशीराम जी के बतायें रास्तों पर चलें और बैठक में 2022के विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई जिला अध्यक्ष दिनेश कोहली का कहना है कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी सभी 70बूथों को मजबुत बनाने का काम करेगी और चुनाव लडेंगी ब स पा पुरे उतरांखड में अपना परचम लहरायेगी इस मौके पर दिनेश कोहली सोमी लाल सुशील पांडे ॠषिपाल रतन सिंह फिरोज खान इसरानखान प्रवीण कुमार नवदीप जोशी अमर सिंह आदि उपस्थित रहें.
COMMENTS