प्रधान ने विभागीय अधिकारी से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग.
लगातार बारिश होने के कारण पेयजल हुआ दूषित .
जिला के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटकी खरगडीहा के विझेया गाँव में इन दिनों पेयजल के लिए ग्रामीण को दर-दर भटकना पड़ रहा है दरअसल मामला यह है विगत पिछले दिन लगातार बारिश होने के कारण सभी कुआँ मैं बारिश की पानी और गंदा पानी भर जाने से दूषित हो गया है जिसके कारण कुआं का पानी पीने लायक नहीं बचा ।जबकि गाँव में हजारों की जनसंख्या है.
लेकिन पूरे गांव में मात्र चार चापाकल है जिसके कारण बारिश के समय अक्सर ग्रामीणों को पानी पीने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत छोटकी खरगडीहा प्रधान श्री महेंद्र वर्मा ने विझेया गाँव के सभी कुआं का निरीक्षण किया .
उक्त दौरान प्रधान श्री वर्मा ने कहा बारिश के कारण कुएं का पानी दूषित हो गया अभी वहां पर अभिलंब ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की गई है और मैं उच्च स्तरीय अधिकारी से घनी आबादी वाले गांव में पेयजल की व्यवस्था की जाए ! ताकि दूषित पानी पीने से होने वाले महामारी से बच सके !
बेंगाबाद से दीपक कुमार वर्मा की खबर
COMMENTS