बिकासखड थौलधार के पूर्व प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अनिश्चित कालीन धरना .
कण्डीसौड़ः महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) के लगभग ढ़ेढ सौ योजनाओं के सामग्री अंश व कुशल श्रमिकों की मजदूरी का तीन साल बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं होने से परेशान निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास खण्ड कार्यालय परिसर में आज दुसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि वर्ष 2017-18, 2018-19 की लगभग एक सौ चवालीस से अधिक योजनाओं के सामग्री अंश का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है।
ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय द्वारा उक्त योजनाओं के बिल वाऊचर एमआईएस में ऑनलाइन नहीं किए गए हैं, जिसके कारण अभी तक योजनाओं के सामग्री अंश का भुगतान नहीं हो पाया है।
जिलाधिकारी को दस दिन पूर्व ज्ञापन भेजकर मांग की गई थी कि उक्त प्रकरण की जांच की जाए एवं भुगतान करवाने की ब्यवस्था की जाए।किन्तु दस दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।पूर्व पंचायत प्रतिनिधि पिछला भुगतान नहीं हो पाने के कारण दिन-रात सामग्री आपूर्तिकर्ताओं व कुशल श्रमिकों का तकादा सुनते-सुनते मानसिक तनाव की स्थिति में पहुंच गए हैं।सरकारी ब्यवस्था के कानौं में जूं नहीं रेंग रही है।यदि शासन-प्रशासन अभी भी भुगतान की ब्यवस्था नहीं करते हैं तो समस्त प्रतिनिधि उग्र आन्दोलन के साथ न्यायालय तक जाने को बाध्य होंगे आज दुसरे दिन पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थन में थौलधार के पूर्व प्रमुख श्री जोत सिंह बिस्ट जिला पंचायत सदस्य श्री विनोद कोहली कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष श्री सुमन सिंह गुसांईं ने भी अपना समर्थन दिया है.
धरने पर बैठने वालों में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राम सिंह बुढान,मनवीर सिंह पंवार,रोबिन सिंह,श्रीपाल पंवार, पूर्व प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष महावीर सेनवाल,पूर्व प्रधान नत्थी लाल,मनोज खडुंडी प्रधान जामणी अन्य प्रधान गण भी शामिल हुए टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS