जिला टिहरी गढ़वाल : कल सुबह लगभग 4:00 बजे नाइजीरिया शहर में उत्तराखंड के जिला टिहरी गढ़वाल के विकासखंड पौदार के रमोल सारी गांव के एक युवा जबर सिंह राणा पुत्र श्री भाग सिंह राणा जिनका अचानक तबीयत खराब होने के कारण अपनी ड्यूटी के दौरान आत्मिक निधन हो गया है जिसके कारण परिवार में और गांव क्षेत्र में एक शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
वह परिवार में मात्र एक रोजगार के साधन थे क्योंकि पिछले विगत 3 वर्ष पहले उनके बड़े भाई का भी ऐसे ही अचानक से निधन हो गया था उनके घर में उनके बुजुर्ग पिताजी एवं उनकी विधवा भाभी और उनकी धर्मपत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनके सर से उनका साया उठ गया है जिसके कारण परिवार में पालन पोषण की विकट समस्या आ गई है सरकार से गुजारिश है की इस गरीब परिवार की किसी न किसी रूप में मदद करें यहां पर मात्र एक जबर सिंह राणा पूरे परिवार का पालन पोषण करते थे और परिवार का पालन पोषण करने के लिए वाह नाइजीरिया शहर में किसी होटल में नौकरी करते थे उनकी मृत्यु होने के बाद जब कुछ भारत के साथी जो वहां पर इनके साथ नौकरी करते थे उन्होंने नाइजीरिया सरकार से उनके पार्थिव शरीर को भारत भेजने के लिए कहा तो वहां की सरकार ने उनके पार्थिव शरीर को भारत भेजने से मना कर दिया और परिवार का एवं गांव वासियों की उत्तराखंड सरकार एवं भारत सरकार से वह विदेश मंत्रालय से गुजारिश कर रहे है कि जबर सिंह राणा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव तक पहुंचाने का कष्ट करें.
COMMENTS