बांसी- कस्बा बाँसी में बाँसी-जखौरा रोड पर दो मोटर बाइक आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक निवासी ग्राम
मुहारा अपनी बाइक हीरो डीलक्स क्रमांक- UP94 v 9194 से अपने घर मुहारा से बाँसी आवश्यक कार्य से आ रहा लेकिन जैसे ही खिरिया पौधशाला के नजदीक से गुजरा तभी अचानक बाँसी की और से आ रही बाइक में दोनों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई, घायलों को राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला ललितपुर चिकित्सालय ले जाया गया,
COMMENTS