महिला एवं बाल विकास मंत्री ने दिखाई हरी झंडी एसडीएम र्कायालय से
दौसा, 22 जून। सिकराय,,महलिा एवं बाल वकिास मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध कराएं जनरेटर्स का हस्तान्तरण कार्यक्रम का आयोजन एसडीएम कार्यालय में किया गया। ।
मंत्री ममता ने मानपुर, सिकन्दरा, भांडारेज, गीजगढ,़ पापड़दा स्वास्थ्य केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था करने के लिए लाखों रुपए की कीमत के जनरेटर को स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियोंं को सोफे एवं वाहन में रखें जरनैटर को हरी झंडी दखिाकर रवाना किया। वही कार्यक्रम के दौरान मंत्री ममता भूपेश ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा मुख्यमंत्री जनता के लएि हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं और हमारी कोशशि है कि भी सीएससी पर चिकित्सा की सुविधा की उपलब्ध कराई जा सके और गांव के लोगों को अपने स्तर पर ही सुवधिा उपलब्ध हो सके आने वाले समय में भी चकित्सिा सुवधिाएं बढ़ाई जाएगी और चिकित्सा सुविधा के अनुरूप सिकराय को मॉडल बनाने का प्लान हैं।महलिा एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश अस्पतालों के लिए जनरेटर देने के बाद एसडीम कार्यालय में मौजूद लोगों की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को भी निर्देशित किया और लोगों की समस्याओं को लेकर जल्द समाधान किया जाने के लिए भी कहा गया। और मंत्री ममता भूपेश ने लोगों को अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी निवेदन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम रणजीत सिंह ,मानपुर सीओ संतराम मीणा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधकिारी डॉ. अमित मीना, विकास अधिकारी राजेश मीणा, तहसीलदार रामअवतार मीणा, नायब तहसीलदार विनोद गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवराम मीणा, जिला अध्यक्ष रामजीलाल ओड, भांडारेज ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल सैनी, प्रह्लाद मीना सुरेश जोपाड़ा सहति सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
------------------
COMMENTS