सर्व मानव गौ सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार जी को सूचना मिली की चित्रकूट जिले के सीतापुर इलाके में विद्युत खंबे में चिपक कर दो बछड़ों की मौत हो गई .
वहां पर सर्व मानव गौ सेवा संस्थान के अध्यक्ष विपिन कुमार जी पहुंचे और कुछ सदस्यों से पूछताछ के तो उन्होंने बताया सबसे बड़ी लापरवाही विद्युत कर्मचारियों की है सर्व मानव गौ सेवा संस्थान के अध्यक्ष विपिन कुमार जी ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को फोन करके अवगत करवाया गया .
किसी विद्युत कर्मचारी ने फोन का जवाब नहीं दिया साथ ही डीएम साहब को भी अवगत करवाया कोई विशेष कार्यवाही नहीं हुई मैं सर्व मानव गौ सेवा संस्थान से अध्यक्ष विपिन कुमार ने 112 मैं फोन करके पुलिस प्रशासन की सहायता ली और फिर नगर पालिका की जेसीबी और डंफर मैं गोवंश को लेकर गए और हिंदू संस्कृति द्वारा गो वंश का अंतिम संस्कार गया सर्व मानव गौ सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार जी के द्वारा
प्रगति मीडिया न्यूज़ से
ज़िला सवददाता नारेन्द् राव
चित्रकूट
COMMENTS