मध्य प्रदेश सीधी। कोचिला ग्राम में पुत्र अपने पिता को कुल्हड़ से मौत का घाट उतार दिया।
यह घटना कोचिला में 11 जून शाम तकरीबन 9:00 बजे की घटना है शाम को खाट में सोया पिता को उसके 35 वर्षीय पुत्र प्रेम प्रकाश ने कुल्हड़ से सिर अलग कर दिया जब तड़पता युवक ( young man in agony ) की आवाजें सुनकर पुत्र कातिल के मां जाकर देखी तो पति का सिर अलग देखकर गांव में आवाज लगाई गांव के लोग सब इकट्ठा हो गए। फिर लोगों द्वारा 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी ( informed the police ) गई कुछ समय में ही पुलिस की टीमें ( police teams )मौके में पहुंच आई और कातिल पुत्र प्रेम प्रकाश को थाना पहुंचाया ( brought to the police station ) गया यह मामला शादी विवाह और जमीनी नाम ना करने का है। लोगों का कहना है कि। अपने पिता के 2 पुत्र थे छोटा भाई 20 सालों से घर से बाहर काम करने के लिए निकला ( went out to work outside the home )है। उसका कुछ पता नहीं है। और बड़ा भाई 35 वर्षीय कातिल प्रेम प्रकाश गांव घर पर घूमता फिरता है कोई मजदूरी ( wage ) भी नहीं करता है कि। अपनी कमाई से शादी कर सके। अपने पिता को कातिल पुत्र शादी के लिए बोला करता था। पिता गरीबी के चलते केवल अपना परिवार को मजदूरी ( family labor ) करके किसी तरह चला रहा था। उसके पास पर्याप्त धन ( enough money ) ना होने के कारण पुत्र का शादी नहीं कर पा रहा था। इसके चलते कातिल पुत्र पिता की हत्या कर दिया।
प्रगति मीडिया धर्मराज सिंह (सीधी मध्यप्रदेश)
COMMENTS