बाइक व बोलेरो के जोरदार टक्कर से 2 लोग हुए गंभीर रूप से घायल।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर के खैरूद्दीनगंज मोहल्ले में शनिवार की सुबह में बोलेरो और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो जाने से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर मडियाहू पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। उधर बोलेरो चालक मौके पर ही अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है बक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम आदमपुर निवासी उत्तम पांडेय उम्र लगभग 40 वर्ष अपने पुत्र सत्यम पांडेय के साथ बाइक पर बैठकर मडियाहू नगर में स्थित रिश्तेदार प्रशांत त्रिपाठी के यहां आ रहे थे तभी जैसे ही वह उक्त मोहल्ले में पहुंचे ही थे कि मिर्जापुर की तरफ से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए पुलिस बोलेरो कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS