बिलासपुर:- जिला बिलासपुर में लोग संस्कृति को हमारी प्राचीन गुगा मंडली गायकी से जिंदा रखने वाले मशहूर कलाकार सुंदर कुम्हार जी का 12:04 बजे के करीब निधन हो गया उनके इस निधन पर अन्य कलाकारों ने शोक प्रकट किया है।सुंदर राम जी को अपनी कला और गायिकी के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा गया।आज हमने गायिकी का वह हीरा खो दिया है जिसको पुरा करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुंकिन है।
सुंदर राम का जन्म 1931 को जिला बिलासपुर के करोट नामक स्थान पर हुआ था।इन्हे बचपन से ही गायिकी का शौक था और वही सॉन्ग आज उनकी लोकप्रियता का कारण बन चुका था।सुंदर राम जी काफी समय से बीमार चले थे,और आज उनका स्वर्गवास हो गया। इनकी उम्र 90 साल थी।
उनका अंतिम संस्कार आज उनके गाँव करोट में ही होगा।प्रगति मीडिया इस मुश्किल समय में उनके परिवार वालों को इस मुश्किल समय का सामना करने की शक्ति दे।
प्रगति मीडिया हिमाचल।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
COMMENTS