घूमरविं:- प्रगति मीडिया ने हिमालय फाउंडेशन के निर्देशक माननीय नवनीत गुलेरिया से खास मुलाकात की। जिला बिलासपुर के लोकप्रिय और जन सेवा के लिए समर्पित हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन में रहकर निरंतर समाज सेवा करने वाले नवनीत गुलेरिया जी ने कोरोना समय में जो लोगों के प्रति सेवाभाव रखा उन पर खास मुलाकात में प्रकाश डाला ।
हिमालयन काढा उन्होंने 17 पंचायतों में पहुंचाया। हिमाचल प्रदेश में हिमालय वेलफेयर फाउंडेशन को उनके जन सेवा और सेवा भाव के लिए ही जाना जाता है ,माननीय नवनीत गुलेरिया जी बचपन से ही समाज सेवा में रुचि रखते थे गुलेरिया जी का यह मानना है कि कोई भी फाउंडेशन का कार्यकर्ता राजनीति से संबंध नहीं रखता है। हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन का सिर्फ एक ही मकसद रहा है,
जनसेवा के लिए प्रतिदिन अग्रसर रहना। इस फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य यह है कि हिमाचल प्रदेश में लोगों को आयुर्वेद के प्रति सचेत करना इसका एक उदाहरण हम वहां देख रहे हैं कि फाउंडेशन वाले एक आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर लोगों में आवंटित कर रहे हैं इससे लोगों में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता आएगी नवनीत गुलेरिया जी ने बताया कि कोरोना काल में 7 साल से 60 साल तक के हर व्यक्ति ने उनके फाउंडेशन में अपना अपना सहयोग दिया चाहे वह काढ़ा बनाने में हो या उसकी पैकिंग करने के लिए हो।इस फाउंडेशन का मुख्य उदेश्य हर घर में काढा पहुँचाना इस काढ़े में गिलोय, मुलठी, छोटी इलायची, दालचीनी आदि की गुणकारी मेल से बना है और इसको हर एक बीमार और स्वस्थ आदमी इस्तेमाल कर सकता है। आज की पीढ़ी आयुर्वेद को भूल चुकी है एक तो इससे नई पीढ़ी में आयुर्वेद के प्रति जागरुकता आयेगी और हमारा हिमाचल ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत स्वस्थ नज़र आयेगा।
प्रगति मीडिया हिमाचल।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
COMMENTS