स्थगन आदेश के बावजूद दबंग कब्जे दार कर रहे महिला की जमीन पर कब्जा व अवैध निर्माण।
न्यायालय द्वारा पारित स्थगन आदेश के बावजूद कराया गया निर्माण
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर गांव में अवैध जमीन की कब्जेदारी को लेकर गरीब महिला दर-दर की ठोकरे खा रही है।
उसका आरोप है उसके पटीदार उसके हिस्से की जमीन को जबरदस्ती कब्जा कर उस पर निर्माण कर लिया है जबकि सिविल न्यायालय से उस पर स्थगन आदेश है उसके बावजूद दबंग व्यक्ति ने गरीब महिला की जमीन को हथिया लिया है।
इस आशय का शिकायती पत्र लेकर पीड़ित महिला स्थानीय पुलिस प्रशासन से लेकर उप जिलाधिकारी तक अपनी पीड़ा व्यक्त कर चक्कर काट रही है परंतु उसकी सुनवाई नहीं हो पाई।
बताया जाता है प्रभावती पत्नी गुलाब सोनकर ग्राम रानीपुर थाना मडियाहू निवासी हैं इन्हीं के सगे पटीदार गौरीशंकर सोनकर आदि लोगों के साथ उसके हिस्से की जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर निर्माण कार्य करा लिया है।
पीड़ित महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपनी जमीन में निर्माण कराने के लिए जब मजदूरों को बुलाकर नीव की खुदाई कराने के लिए गई तो उसे लोगों ने पकड़ कर मारा पीटा तथा उसके पति की भी जमकर पिटाई कर दी गई। और मजदूरों को भगा दिया गया।
जिससे उसका आवास निर्माण कार्य नहीं हो पाया।उसका आरोप है मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जलाने की भी बराबर धमकी दी जा रही है और यह कहा जा रहा है कि मुकदमा बहुत जल्द उठा लो नहीं तो तुम्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। इस तरह के तमाम धमकियों से उसका पूरा परिवार सहमा हुआ है और वह तहसील प्रशासन का चक्कर काट रही है परंतु उसके साथ कोई इंसाफ नहीं किया जा रहा है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS