आज सभी साथियो को सच्चाई का सामना कराना चाहता हूँ शायद सचाई बोलने की वजह से मुझे कुछ मुसकिलो का सामना भी करना पड़े मुझे इस बात की परवा नही अगर सच बोलने कि वजह से किसी की जान बचती है तो मैं सच बोलूँगाँ मेरे करीबी कर्मठ कार्यकर्ता को ऐसा दुर्व्यहार झेलना पड़ रहा है
तो आप लोगों क्या होगा मुझे पता नही हमारी ग्रामीण क्षेत्र के रोडो का हाल भरे हुए गंदे पानी व खढे की वजह से यहा पर आये दिन भयंकर दुर्घटना होती है इनके समाधान के लिए काफी बार ग्रामवासी स्थानीय विधायक व सरपंच से मुलाकात करते हैं रोडो का उदघाटन तो हो आता है लेकिन कोई समाधान नही होता इलेक्शन के समय सारे रोड, बिजली ,पानी एवं अन्य गांव की समस्या सभी याद आती हैं साहब लोग सता के नशे मैं इतने चुर हो जाते हे की उनको कुछ दिखाई नही देता है हवा चलने पर12 घंटा विद्युत लाइन कट हो जाती है छोटे-छोटे बच्चे गर्मी की वजह से बिलखते हे .
जगमाल सिंह अलवर
COMMENTS