टमटम सबारी युक्त वाहनों का थाना परिसर बुलाकर आधुनिक मशीनों से किया गया सैनेटाईज.
यात्रियों को अपने वाहन में बैठालने से पहले करें सैनेटाईज: रणजीत सिंह सिकरवार
भिण्ड । वैश्विक महामारी कोरोना का ग्राफ लगातार जिले में बढ़ता जा रहा है, उसी के संबंध में यातायात पुलिस लगातार हर संभव प्रयास अपने स्तर से पर कर रही है उसी के चलते आज शहर के अंदर दौडऩे वाले सभी टमटम तथा ऑटो वाहनों को यातायात थाना परिसर बुलाकर सैनेटाईज किया गया, उसके बाद सभी ऑटो व टमटम संचालकों से अपील की कि आपको रोजाना समय-समय पर अपने वाहनों को सैनेटाईज करते रहना है, तथा ग्राफ के साथ यात्रियों को अपने वाहनों में बैठलाने से पहले सैनेटाईज करना अति आवश्यक है, तथा सभी चालक दिनभर अपने हाथों को साबुन से धोते रहना बहुत जरूरी है।
ट्रैफिक थाना प्रभारी रणजीत सिंह सिकरवार ने ऑटो व टमटम वाहन संचालकों से अपील की है कि कोई भी यात्री बिना मॉस्क के अपने वाहन में न बैठालना तथा स्वम् भी मॉस्क लगाकर ही अपने वाहनों की स्टेयरिंग पकड़ें, तभी हम लोग अपने जिले को कोरोना मुक्त बना पायेंगें, तथा रोजाना डॉक्टर लाईन तथा इंदिरा गाँधी चौराहों पर सुबह आधुनिक मशीनों से सैनेटाईज करने की प्रक्रिया भी की जायेगी। अंत में सभी वाहन संचालकों से कहा कि जब भी घर पहुँचें तो अपने कपड़े उतारकर बिल्कुल अलग रखें तथा हो सके तो अपने घर वालों से दूरियाँ बनाकर रहें, ताकि जल्द अपना जिला कोरोना की लड़ाई जीत सके
आशीष जैन भिंड प्रगति मीडिया
COMMENTS