सिवनी - आज पूरा देश में कोरोना और ब्लैक फंगस जैसी महामारी से झूझ रहा है जिसके चलते कई मध्यम वर्गीय परिवार बद से बदद्तर स्ििथति में जीवन यापन कर रहा है। वही मजदूर वर्ग के लोग जो रोज अपना जीवन यापन मजदूरी कर अपरा जीवन यापन कर अपने पूरे परिवार का पेट भर रहा है। की स्थिाति में यह नौवत आ गई कि न उनके पास कोई आय का साधन नही होने के कारण खाने के लाले पडे हुए है। ऐसे समय में कुछ सामाजिक संस्थाएं अपने-अपने स्तर से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे है। जिससे लोगों को राहत मिल रही है और लोगों के बीच अपनी एक अलग ही पहचान बना रहे है। इसी तर्ज में सिवनी शहर नगर स्थित वान्या आटो मोबाईल के संचालक अंकित मालू,अनिकेत मालू के द्वारा असहाय व जरूरतमंद लोगों के लिए अपने पिता पूज्यनीय श्री प्रमोदचंद मालू व दादा पूज्यनीय सौभाग्यचंद मालू की याद व की नेकी की तर्ज पर मदद कर रहे है। वह सेवा का कार्य करते हुए सूखे राशन का वितरत कर रहे है साथ ही नगर के टोले में लगभग ७० किट का वितरण किया जा चुका है। साथ ही आगे भी वह लोगों की मदद के लिए प्रयासरत है।
अंकित मालू ने हर सक्षम परिवार से अपील की
नगर के वान्या आटोमोबाईल के संचालक अंकित मालू व अनिकेत मालू का कहना है इस अकालीय समय में हर संस्था अपनी ओर से आगे बढ़ कर लोगों की मदद कर रही है परंतु उसके बाबजूद कई घर ऐंसे भी होते हैं जिन तक राशन नहीं पहुंच पाता ऐसें में यदि नगर के हर वार्ड में कम से कम १०० घर होते हैं और उन १०० घरों में से अगर १० घर भी ऐंसे हैं जो अपनी ओर से दूसरों की मदद करने में सक्षम हैं तो अगर हर घर से ५ किट भ्ज्ञी अगा बो किसी गरीब परिवार में दान करते हैं तो बहुत ही सराहनीय कार्य होगा एवं उनकी वो राशन की किट ऐसें लोगों तक पहुंच सकेगी जिन्हें बाबई में राशन की अतिआवश्यकता है क्योंकि वह परिवार उन्हें सालों से जानता होगा और उन्हें ही उस परिवार की वास्तविक स्थिती अच्छे से पता होगी जिन्हें उनके द्वारा राशन दान दिया जा रहा है हर सक्षम परिवार अपनी व्यवस्था के अनुसार यदि ५ से १० व्यक्ति जरूरतमंदों को दे तो हर गरीब को कोरोना काल के समय में भूखा नही रहना पडेगा।
अंकित मालू सहित अनेक संघठन कर रहे जरूरतमंदो की मदद
जिले में समाजसेवी प्रमोद चंद मालू के पुत्र अंकित मालू कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से लगभग 10.15 दिनों से जिला चिकित्सालय बस स्टैंड अन्य चिकित्सालय के आसपास नि:शुल्क भोजन वितरण कर रहे है जनसमस्या निवारण संस्थान के नगर अध्यक्ष राकेश मालवीय ने बताया कि कुछ दिनों से अंकित मालू की एजेंसी के कर्मचारियों, मित्रगण, बजरंग दल के स्वयं सेवक लोगों की जनसमस्या निवारण संस्थान के स्वयं सेवक इस पुण्यकार्य में अंकित मालू के साथ किराना किट बनाने एवं सम्पूर्ण नगर में बांटने में सहयोग कर रहे है। इसी प्रकार मानव सेवा में नगर बजरंग अखाड़ा अधिवक्ता राज गोस्वामी की संस्था रूप नगर ए आशीष नगपुरे, दीपक नगपुरे, हर्षित शर्मा जनसमस्या निवारण संस्थान के पदाधिकारी श्रीमती पार्वती डहेरियाए विकास ठाकुर, धीरज श्रीवास्तव, रामगोपाल डहेरिया, राकेश मालवीय एवं नागरिक मोर्चे के गौरव जायसवाल द्वारा भी भोजन राशन, दूध, मास्कख् बिस्किट सहित अनेक सामाग्रियों का वितरण किया जा रहा है।
COMMENTS