उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष भाजपा संगठन मदन कौशिक प्रभारी मंत्री जनपद गणेश जोशी आज गंगोत्री विधायक स्वर्गीय श्री गोपाल रावत के परिवार के सदस्यों को सांत्वना देंने पहुँचे।
जंहा उन्होंने परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। इस मौके पर उन्होंने कहा दुख की इस घड़ी में सारा भाजपा परिवार ( Bjp family ) उनके दुख में सम्मिलित है।मुख्यमंत्री ने उनकी धर्मपत्नी से कहा हमारे एक साथी के इस तरह जाने से प्रदेश भाजपा को अपूरणीय क्षति ( Irreparable damage to the state BJP )पहुँची है।
उनके कार्य को विधान सभा क्षेत्र के लोग हमेशा याद रखेंगे।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह भी कहा कि सरकार जल्द ही स्वर्गीय श्री गोपाल रावत जी के नाम पर कोई बड़ी घोषणा करेगी।
टिहरी गढ़वाल से सुनील प्रसाद जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS