अवैध तमंचा के साथ युवक हुआ गिरफ्तार
जौनपुर (मड़ियाहूं) पुलिस अधीक्षक जौनपुर ( Superintendent of Police Jaunpur ) के आदेश अनुसार अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए सघन अभियान के तहत ( Under intensive campaign ) अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कड़े निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी मडियाहू के पर्यवेक्षक में वरिष्ठ उपनिरीक्षक ( Under intensive campaign ) घनश्याम शुक्ला पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना ( Informer's information with police team ) पर एक युवक को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ कोतवाली क्षेत्र के बसुही नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार व्यक्ति मंगेश यादव उर्फ टाइगर पुत्र संग्राम यादव निवासी ग्राम गणेशपुर थाना बरसठी बताया जाता है उक्त के खिलाफ कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS