होशंगाबाद टाइगर रिजर्व में बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है।
होशंगाबाद के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघिन ने एक साथ चार शावकों को जन्म दिया है, जिसका खूबसूरत सा वीडियो भी सामने आया है.यूनेस्को की विश्व धरोहर की संभावित सूची में शामिल होने के बाद आगामी तैयारियों का अवलोकन करने एससीआर पहुंचे.
आप भी देखें वीडियो..
मामला एसा है कि
होशंगाबाद। वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर की संभावित सूची में शामिल होने पर यहां अगामी तैयारियों का जायजा लिया. वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के निरिक्षण के दौरान वाघिन और चार शावकों को अपने कैमरे से कैद भी किया. टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मादा वाघिन ने हाल ही में एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था, जिन्हें विजय शाह ने अवने कैमरे में कैद किया.
संवाददाता आशीष ( होशंगाबाद , मध्य प्रदेश )
COMMENTS