पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर फांसी के फंदे पर झूला पति
मुरैना में एक दर्दनाक खबर सामने आई है। मुरैना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी बेटे और बेटी की गाला काटकर हत्या करदी है। हत्या करने के बाद व्यक्ति ने खुद को भी फांसी लगाकर जान दे दी है..
मुरैना के पलिया कॉलोनी, जौरा रोड में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी बेटे और बेटी की गाला काटकर हत्या करदी है। A man has slaughtered his wife, son and daughter by killing him. हत्या करने के बाद खुद फांसी लगा ली है। सत्यदेव शर्मा (45) ने अपने पत्नी उषा शर्मा उम्र (42), बेटे अश्वनी (12) तथा बेटी मोहिनी (10) की गला काटकर हत्या कर दी। Strangled to death. इसके बाद उसने स्वयं भी फांसी लगा ली। मौके पर पुलिस विभाग एवं फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। Police department and forensic team are investigating on the spot. घटना की सूचना मिलते ही सत्यदेव के माता-पिता बेसुध हो गए।
पुलिस और आसपास के लोगों ने उन्हें किसी तरह संभाला। अभी घटना का कारण पता नहीं चला है। पुलिस माता-पिता के साथ ही मोहल्ले वालों से पूछताछ Inquire of the people करेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।हालांकि अभी हत्या और आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो पाया है।
फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर अर्पिता सक्सेना ने बताया कि तीनों लोगों का तेज धारदार हथियार से गला काटा है। इसके बाद युवक ने फांसी लगाई है। घटनास्थल पर एसपी सुनीलकुमार पांडेय भी पहुंच गए।
आशीष रावत मध्यप्रदेश
COMMENTS