चालान जमा करने में नहीं रखा गया कोविड -19 संक्रमण का ध्यान :
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ग्राम पंचायत जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर नगर के भारतीय स्टेट बैंक के अंदर से लेकर बाहर लबे सड़क पर भोर के 4 बजे से चुनाव प्रत्याशियों की ट्रेजरी चालान के लिए शुक्रवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी जहां कोविड 19 की धज्जिया उड़ाई गयी। बैंक में लगे पुलिस कर्मी भी बिना माक्स के दिखाई दिए।ऐसे में कोरोना संक्रमण का बढ़ते ग्राफ को स्थानीय प्रशासन किस प्रकार अनदेखा कर रहा हैं। इसका अंदाजा लगाया जा सकता हैं। कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी नियमों का पालन सख्ती से कराने की अपील को प्रशासन नजर अन्दाज कर रहा है। और मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बढ रहे कोरोना के संकट से अभी भी देशवासी कोरोना संक्रमण से भयभीत है ऐसे में जिला प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवाही कोरोना संक्रमण को दावत दे रही है, कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छोटे बच्चों के स्कूलों को बंद किया गया, दूसरी तरफ हर भीड़ भाड़ वाले आयोजन पर प्रतिबंध लगा, वही ग्राम पंचायत जिला पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिला प्रशासन की ये कैसी व्यवस्था हैं जिसमें प्रत्याशी व पुलिस सुरक्षा कर्मी बेखौफ बिना माक्स भारी भीड़ में संक्रमण को आमंत्रित करने में जुटे हैं। क्योंकि महाराष्ट्र में लगे लाक डाउन की वजह से लोग वहां से भी अपने अपने घरों तथा गांव की ओर वापसी कर रहे हैं जो न तो करंटाइन ही हो रहे हैं और ना ही संक्रमण के प्रति सावधानी बरत रहे हैं। ऐसे में संक्रमण बढ़ने की प्रबल आशंका बनी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS