नगर चंदिया के खेतों में लगी भीषण आग
चंदिया जिला उमरिया मध्य प्रदेश आज दोपहर चंदिया नगर ( Chandia Nagar )के छपर वाह हल्का एवं जटवार हल्का हार में भीषण आग ( Fierce fire ) लग गई.
जिस कारण खेतों में रखे हुए भूसे और कुछ लोगों के अनाज भी जल गए ( Grains also burnt )आग इतनी बड़ी कि कम से कम 5 किलोमीटर एरिया तक आग ही आग रही हालांकि फसल की कटाई ( Harvest harvest )हो गई थी.
जिससे किसानों को नुकसान नहीं हो पाया पर कुछ किसानों के अन्य और मवेशियों के लिए रखें भूसे जल गए आग लगते ही नगर परिषद चंदिया ( City Council Chandia ) को को सूचना दी गई जिससे फायर विकेट भेजा गया और कम पड़ने पर उमरिया से भी फायर ब्रिगेड (fire brigade) आया और लगभग 3:00 बजे तक आग में काबू पा लिया गया.
यह किस कारण लगी अभी तक पता नहीं लग पाया चंदिया नगर ( Chandia Nagar ) के खेतों में बहुत ही नुकसान हुआ है हालांकि जान माल का नुकसान ( Loss of life and property ) नहीं हो पाया समय पर फायर ब्रिगेड ( fire brigade )और किसानों के सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया.
COMMENTS