नामांकन के अंतिम दिन भिन्न - भिन्न पदों के लिए कुल 890 लोगों ने लिया हिस्सा।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय विकास खण्ड मडियाहूँ अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर उल्लास के साथ पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिला के समय पुलिस प्रशासन की बड़े पैमाने पर चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था रही कहीं से कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए प्रशासन सदैव मुस्तैद रहा। स्थानीय विकास खण्ड पर क्षेत्र के प्रधान ,बीडीसी सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य का नामांकन हुआ जिसमें प्रधान पद के लिये 520लोगों ने नामांकन किया तथा बी.डी.सी.सदस्य के लिए 306 लोगों ने और ग्रामपंचायत सदस्य के लिये 64 लोगों ने नामांकन किया। यह जानकारी मड़ियाहूं विकासखंड के खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार ने दिया है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS