विधायक ने लिखा क्षेत्रवासियों के नाम पत्र, कोविड सेंटर नहीं खुला तो 1 मई से उपवास करेंगे बरघाट विधायक अर्जुन सिंह
विधानसभा क्षेत्र बरघाट सम्मानीय बंधुओं ,
सादर नमस्कार !!
सायियों
वर्तमान में हम लोग बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहें है कोरोना महामारी के
चलते स्वयं को सुरक्षित रखते हुए एक - दुसरे की मदद करना मानव समाज की
सेवाभाव , धैर्य और संयम की परीक्षा की घड़ी है , परंतु कोरोना से पीड़ित
व्यक्ति को डॉक्टर , अस्पताल एवं दवाईयों की जरूरत है ।
इस
संबंध में शासन जो संभव है व्यवस्था कर रहा है , प्रदेश के मा.
मुख्यमंत्री जी एवं हमारे जिले के कोविड़ 19 के प्रभारी मंत्री जी भी कह
रहे है प्रदेश में ईलाज की उचित व्यवस्था की जावेगी, इस हेतु संसाधन एवं धन
की कोई कमी नही होने देंगे। इसके बावजूद ईलाज के आभाव में प्रतिदिन
सैकण्डों जिन्दगियां खत्म हो रही है आय - दिन क्षेत्रों से फोन आ रहे है कि
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ - साय सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में
भी कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्था की जावें। मेरे द्वारा इस संबंध में
मा. मुख्यमंत्री जी, जिले के कोविड़ प्रभारी मंत्री जी, जिला कलेक्टर,
जिला मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं
वि.ख. चिकित्सा अधिकारी से अनेको बार पत्र एवं दूरभाष के माध्यम से निवेदन
किया गया है।
इस संबंध में श्री मोहन प्रसाद परोहा
जो कि बरघाट का ही बेटा है , वर्तमाज में जबलपुर मुबंई रियल स्टेट
डेवलपमेन्ट कम्पनी के एम.डी. है इनके द्वारा प्रशासन को पत्र लिखकर 50 से
100 बिस्तर तक का सर्व सुविधायुक्त कोविड खोल कर देने की सहर्ष इच्छा जाहिर
की है , प्रशासन को मात्र एक शासकीय भवन एवं डॉक्टर एवं नर्सो की व्यवस्था
करना है ।
इसी से संबंधित एक प्रस्ताव बरघाट नगर से
ही मदीना मस्जिद के सम्मानीय सदर एवं सदस्यों द्वारा भी प्रशासन को पत्र
लिखा है जिसमें 20 बिस्तर का सर्व सुविधायुक्त कोविड़ केअर सेन्टर मदिना
मस्जिद के परिसर में खोलने की बात उल्लेखित है। जिसे प्रशासन शासकीय
डॉक्टरों की निगरानी में संचालित करे।
क्षेत्र के
लिए बड़ी हर्ष की बात है कि लोग मदद के लिए हाथ बढ़ा रहें है लेकिन अफसोस
कि बात है कि शासन प्रशासन खामोशी के साथ देख रहा है, जबकि विशेषज्ञ
डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है
जिसके परिणाम बहुत घातक हो सकते है , इन हलातों में शासन - प्रशासन की
खामोशी समझ से परे है ।
इस
पत्र के माध्यम से मैं शासन - प्रशासन को चेतावनी देता हूं कि अगामी तीन
दिनों में बरघाट में कोविड़ केअर सेन्टर नहीं खोला गया तो , मैं 01 मई से
उपवास में बैठकर शासन - प्रशासन को सद्बुद्धि आये उसकी प्रार्थना करूंगा,
इसके लिए कोई विशेष स्थान की आवश्यकता नही, मैं जहां रहता हूं वही बैठकर
उपवास करूंगा।
मेरा आप सभी विधानसभा के सम्मानीय
साथियों से आग्रह है कि आप लोग भी मेरे साथ एक दिन का उपवास करे। मैं ईश्वर
से, आप सभी की कुशलता की कामना करता हूं । सधन्यवाद !!
आपका सहयोगी
(अर्जुनसिंह काकोड़िया )
COMMENTS