(रिपोर्ट -आलम )
देवरिया 22 मार्च जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के
तत्वावधान में आगामी 10 अप्रैल को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की
सफलता हेतु जनपद न्यायालय के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया
गया। अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत
लोकेश कुमार ने निर्देशित किया कि जनपद के समस्त अधिकारी अपने विभाग से
अधिक से अधिक संख्या में मामलों को अभी से चिन्हित करें ताकि लोक अदालत
के दिन अधिक से अधिक संख्या में उस मामलें का निस्तारण आसानी से किया जा
सके। समस्त अधिकारीगण तहसील विधिक सेवा समिति के अतंर्गत तहसील स्तर पर
बैठकों को आयोजित कर मामलों को चिन्हित करें। राजस्व से संबंधित मामले,
श्रम विभाग के मामले, विद्युत विभाग के मामले, बैंक से संबंधित ऋण मामले,
दुर्घटना बीमा से संबंधित मामले को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण
करने हेतु अभी से तैयारी करने की आवश्यकता हैं। सभी विभाग अत्यधिक मामलों
के निस्तारण के लक्ष्य को निर्धारित करें एवं उसको समस्त व्यक्तियों के
प्रयास से कार्यान्वित करें ताकि आम जनमानस को मुकदमें एवं वादों से
निजात दिलाया जा सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव
न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने बैंकों के समस्त शाखा प्रबंधकों को
निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में नोटिसों को भेजे जिससे अधिक
संख्या में लोगों के मामलों का निस्तारण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि
राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में मोटर दुर्घटना एवं
दुर्घटना बीमा प्रतिकर वादों का निस्तारण किये जाने हेतु समीक्षा किया
गया। बैंको के ऋण प्रबंधकों को निर्देशित किया कि ऋण से संबंधित विवाद
में बात-चीत से मामलें को निस्तारित करें। उन्होंने समस्त संबंधित
विभागों को नोटिसों का तामिला समय से कराने हेतु निर्देशित किया। समस्त
थाने चार्जशीट एवं पत्रवालियों को समय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
देवरिया में प्रस्तुत करें। बीमा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि
अधिकाधिक संख्या में मामलों को लोक अदालत में लगायें जिससे अधिक संख्या
में पीड़ितों को क्षतिपूर्ति दिलाया जा सकें। वर्ष के प्रथम लोक अदालत को
भव्य लोक अदालत बनाने हेतु समस्त अधिकारीगण, बैंकों के शाखा प्रबंधकगण
एवं बीमा प्रबंधकगण व अन्य अधिकारियों को एक साथ आगे आने का आह्वान किया।
इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 10.04.2021 दिन शनिवार को
होने जा रहा हैं जिसमें बैंक ऋण, दुर्घटना बीमा, श्रम विभाग, विद्युत
विभाग, राजस्व विभाग, पारिवारिक मामले, अन्य कोई भी सुलहनीय मामले या
छोटे-मोटे मामले से संबंधित मामलें का निस्तारण किया जाना हैं। राष्ट्रीय
लोक अदालत को भव्य लोक अदालत बनाने हेतु समस्त विभाग अभी से नोडल अधिकारी
को नियुक्त करें जिससे मामलों का चिह्नांकन अधिक से अधिक संख्या में किया
जा सके तथा लोक अदालत के दिन अधिक से अधिक संख्या में मामलों का निस्तारण
कर लोक अदालत को सफल लोक अदालत बनाया जा सके। इस बैठक में राष्टीय लोक
अदालत संबंधित समस्त सम्मानित न्यायाधीशगण, उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदार,
प्रभागीय वनाधिकारी, वाटमाप निरीक्षक, उप संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक
सूचना निदेशक, अधिशासी अभियंता जल निगम, श्रम सहायक आयुक्त, अधिशासी
अभियंता विद्युत वितरण खंड, दूर संचार जिला प्रबन्धक (बी0एस0एन0एल0),
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला आबकारी अधिकारी, बैंकों के वरिष्ठ शाखा
प्रबन्धक, शाखा प्रबंधक तथा बीमा कंपनियों के मण्डलीय प्रबंधक, वरिष्ठ
शाखा प्रबन्धक ऋण प्रबंधक व विद्वान अधिवक्तागण उपस्थित रहें।
COMMENTS