शहादत को सलाम
सिवनी जिले का लाल नितेश देश के लिए हुआ शहीद
सिवनी नगर के रानी दुर्गावती वार्ड गंज क्षेत्र में निवासरत नितेश महावीर व्यामशाला के बसु संघ के सदस्य थे 2015 में इन्होंने जॉइनिंग ली थी
आज लगभग 2:00 इन का पार्थिव शरीर सिवनी पहुंचेगा जहां पूरे राजकीय सम्मान ( State honor ) के साथ इनका अंतिम संस्कार ( Funeral )किया जाएगा वतन के लिए सेवा करने का मौका नसीब वालों को मिलता है देश के लिए अपने प्राण बलिदान ( Soul sacrifice ) करना किस्मत वालों को मिलता है आज जिले का एक और लाल देश की सेवा ( Service to the country ) करते करते शहीद हो गया सिवनी की माटी में जन्मा नितेश जो कि जम्मू बारामुला ( Jammu Baramulla )सेक्टर में पदस्थ था बीती रात फायरिंग के दौरान गोली लगने से शहीद हो गया । इस खबर ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई नितेश के चाहने वालों ने अपने अपने तरीके से सोशल मीडिया के माध्यम से नीतीश को श्रद्धांजलि अर्पित कीी( Paid tribute to Nitish ) तथा ईश्वर से प्राथर्ना की कि नीतीश के परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान करें ( Give courage in times of sorrow ) प्राप्त जानकारी के अनुसार नितेश का पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान ( State honor )के साथ पंचतत्व में विलीन किया जाएगा। सिवनी की माटी के लाल श्री नितेश मिश्रा जी जो कि जम्मू बारामुला सेक्टर ( Jammu Baramula Sector ) में पदस्थ थे जो कल रात गोली लगने के कारण शहीद हो गए। ऐसे वीर सपूत को शत शत नमन।
COMMENTS