चोरी का पर्दाफाश करने में असफल हो रही छह माह बाद भी मड़ियाहूं पुलिस।
(1)- न्याय की राह देखते- देखते पथरीली हो रही पीड़ित की आंखें।
मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली से मात्र सौ कदम की दूरी पर मछली शहर बेलवा मार्ग पर स्थित रामबली सेठ शिव शंकर सेठ आभूषण भंडार में 6 माह पूर्व बीते 15 अक्टूबर 2020 की रात्रि में हौसला बुलंद चोरों ने सर्राफा व्यवसाई की दुकान में छत की पटिया काटकर घुसकर उसमें नगदी सहित लगभग 35 लाख का स्वर्ण आभूषण ले जाने में सफल रहे दुकान मालिक शिव शंकर सेठ के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 273/ 2020 धारा- 457, 380 आईपीसी में तो दर्ज कर लिया तत्पश्चात घटना के बाद जिले से पुलिस के उच्च अधिकारी पुलिस अधीक्षक सहितअपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का परीक्षण किया इतना ही नहीं फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड का दस्ता भी मौके पर बुलाया गया और हर पहलुओं पर जांच पड़ताल कर मामले को इकट्ठा कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई पीड़ित व भुक्तभोगी सर्राफा व्यवसाई शिव शंकर सेठ को मडियाहू पुलिस से न्याय की आस लगाते हुए उसकी राह विगत 6 माह से देखते देखते उनकी आंखें अब पथरीली होती जा रही है और न्याय की उम्मीद शून्य के बराबर अब दिखाई पड़ रहा है जिससे अब न्याय की आस पर पानी तो फिर ही रहा है साथ ही साथ इस घटना को लेकर नगर के संभ्रांत नागरिकों सहित व्यापारियों में पुलिस द्वारा इस घटना का पर्दाफाश न किए जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए पुलिस पर गहरा प्रश्न चिन्ह भी लग रहा है आखिर अपराधियों पर लगाम कैसे लगाया जा सकेगा यदि पुलिस का यही रवैया रहेगा तो इंसाफ कैसे मिलेगा।इसकी चर्चाएं अब जोरो पर हो रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है अभी कितना समय लगेगा कुछ कहा नहीं जा सकता परंतु पर्दाफाश किया जाएगा।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS