राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघकी जिला इकाई सिवनी ने बैठक आयोजित की
केवलारी / आज दिनांक 12-3- 2021, दिन शुक्रवार,शाम 4 बजे से खैरा पलारी बस स्टैंड ( Khaira Palari Bus Stand )भगवत काम्प्लेक्स विधान किवा हर्बल किसान सेंटर में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ( National farmer laborers federation ) की जिला इकाई सिवनी ने बैठक आयोजित की जैसा की विदीत है संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान और तत्वधान में आगामी 24 मार्च 2021 को जिला मुख्यालय सिवनी में किसान महापंचयत ( Peasant mahapanchayat ) का आयोजन होना है जो कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में चल रहे किसान महापंचायत के क्रम में सिवनी जिले में भी किसान महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ( National farmer laborers federation ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री शिवकुमार उर्फ कक्का जी ,राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अभिमन्यु कोहार जी, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान रवि दत्त जी,महापंचायत संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश यादव जी और किसानों के हित मे अपने वक्तव्य से सोशल मीडिया में खलबली ( Disruption in social media ) मचाने वाली प्रखर वक्ता अंतरराष्ट्रीय शूटर पूनम पंडित जी, महाराष्ट्र / गुजरात की किसान नेता प्रतिभा शिंदे जी, प्रखर वक्ता युवा किसान नेता राहुल राज जी आदि लगभग एक दर्जन किसान नेताओ का आना सुनिश्चित हुआ है जिसमें हमारे जिले के राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ इकाई के तमाम पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा की आपसी विचार विमर्श में किसान महापंचायत की इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा किसान मजदूर भाई कैसे पहुंचे इस हेतु सभी ने अपने सुझाव रखे और निर्णय उपरांत निष्कर्ष यह है कि उक्त कार्यक्रम हेतु बृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार की कमेटी बनाई गई जिसमें हर विकासखंड स्तर ( Block level )पर गांव गांव गाड़ियों के माध्यम से बैनर और पंपलेट वितरण कर प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि देश व जिला के किसानों की आवाज को संयुक्त रूप से 24 मार्च को किसान महापंचायत ( Kisan Mahapanchayat ) के मंच पर देख सके साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में किसान मजदूर साथियों से उपस्थिति की अपील की गई यह बैठकशाम 4:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक विभिन्न विषयों पर चर्चा तथा जिले के किसान -मजदूर साथियो की अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील के उपरांत समाप्त हुई बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ( National farmer laborers federation ) के जिलाअध्यक्ष श्रीमान प्रीतम ठाकुर ,राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के संभागीय मंत्री श्री रमाशंकर पटेल जी रोशन वाले, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रांतीय महामंत्री श्री धन सिंह ठाकुर जी, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला उपाध्यक्ष रामनाथ राय जी ,राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ युवा इकाई के जिलाअध्यक्ष श्री शुभम पटेल जी, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश सोलंकी जी ,राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रवक्ता महेंद्र सिंह मोनू राय, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ( National farmer laborers federation ) के छपारा ब्लाक अध्यक्ष अंचलाल उइके,संघठन मंत्री जबीउल्ला खान,सिवनी ब्लाक अध्यक्षअफजल खान जी,रामेश्वर ठाकुर जी, मीडिया प्रभारी युगांत ठाकुर जी,नीलेश ठाकुर जी,प्रशांत ठाकुर जी,राकेश ठाकुर जी,शिवराम ठाकुर, जगदीश ठाकुर जी ,संजय ठाकुर जी,चितरंजन ठाकुर जी,बब्लू ठाकुर जी आदि कई किसान साथी उपस्थित रहे।
COMMENTS